फ्रीलांसर से पैसे कैसे कमाए ---
आपने कुछ लोगो को ये कहते सुना होगा की वो बंदा ऑनलाइन काम करके पैसा कमा रहा है। कुछ लोग कुछ ऐसी साइट से पैसा कमाते है। जो उनको डॉलर्स में पेमेंट करती है। और हमारी सोच से ज्यादा पैसा वो कमाते है। कुछ तो घंटे के हिसाब से पैसा कमाते है। जोकि 1000 से 1500 रुपये घंटा होता है। जिससे की अगर आप दिन में सिर्फ 4 से 5 घंटा ही काम करते है तो आपको रोज के 5000 से 7000 कमा सकते है। याने की महीने का 150000 रुपये तक अगर आप महीने में सिर्फ 15 दिन भी काम करते है तो आप 70000 से 75000 रुपये तक आसानी से कमा सकते है बोहोत से लोग इससे लाखो रुपये कमा रहे है। तो आप लोग सोच रहे होंगे की कैसे किसी वेबसाइट से लाखो कमा सकते है। तो आइये जानते है फ्रीलांसिंग साइट के बारे में।
फ्रीलांसर.इन (freelancer.in )----
फ्रीलांसर डॉट इन ये एक ऐसे वेबसाइट है। जिससे आप घर बैठे आसानी से बोहोत सारा पैसा कमा सकते है। फ्रीलांसर साइट में आप फ्री में रजिस्टर कर सकते है। इसमें आपका कोई पैसा नहीं लगता है इसमें आप अपनी रूचि के हिसाब से अपने काम को चुन सकते है। हालांकि इसमे आप कोई भी कैटेगरी चुन सकते है तो चाहे वो राइटिंग हो फोटो एडिटिंग हो या फिर फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना बोहोत सारे ऐसे काम होते है जिससे आप 30 से 50 डॉलर बोहोत ही आसानी से कुछ ही मिंटो में कमा सकते है। इसमें आपको कई कैटेगरी ऐसी मिल जाएंगी जो आप रोज अपने मोबाइल में करते है बस जरुरत है अपने काम को अच्छे से और दिए गए वक्त में पूरा करने की इसमें आपको हमेसा विदेशो से ही काम लेना होगा क्युकी जितना हम लोगो को पैसा जयदा लगता है वो उन लोगो के लिए बोहोत कम होता है।
फ्रीलांसर डॉट इन में अकाउंट कैसे बनाये ----
- सबसे पहले freelancer.in वेबसाइट पे जाए।
- उसके बाद राइट साइड में दिए गए signup बटन पे क्लिक करे।
- उसके बाद उसमे अपनी email id और password भरे।
- उसके बाद ज्वाइन फ्रीलांसर पे क्लिक करे।
- इसके बाद उसमे कैटेगरी चूज करने का ऑप्शन आएगा उसमे आप अपने पसंदीदा कैटेगरी चूज कर सकते है।
- अब आपको अपने काम को सर्च बॉक्स में सर्च करना है।
- अब आप अपने काम को चुन के आसानी से क्लाइंट से बात करके डील फाइनल करके पैसा कमा सकते है।


Comments
Post a Comment