अपवर्क से पैसा कैसे कमाए ( How To Make Money From UpWork )---
अपवर्क क्या है --
अपवर्क एक वेबसाइट है। जहा आपको घर बैठे पैसा कमाने का मौका मिलता है। अगर अपने पिछली पोस्ट पढ़ी होगी तो आप ने देखा होगा की मैंने एक और वेबसाइट के बारे में बताया है। जहा आप घर बैठे पैसा कमा सकते है अपनी स्किल के हिसाब से ऐसी बोहोत सी वेबसाइट प्रचलन में है। जहा से आप घर बैठे पैसा कमा सकते है। अगर आप थोड़ी मेहनत में ज्यादा पैसा कामना चाहते है तो जो की आज क युग में सब चाहते है तो एक बेहतर विक्लप है।
अपवर्क से पैसा कैसे कमा सकते है ---
जैसा की मैंने कहा की घर बैठे पैसा कमा सकते है।अपवर्क में आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। जो की बिलकुल फ्री और आसान है। झा आपको अपनी ईमेल id से लॉगिन कर सकते है। और अपनी स्किल के हिसाब से पैसा कमा सकते है।
- सबसे पहले आपको अपवर्क की साइट पे जाना होगा।
- उसके बाद आपको signup का बटन मिलेगा वहा आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपनी कुछ डिटेल फिल करनी है।
- अब आपको अपनी स्किल को चूस करना है।
- वो कुछ भी हो सकता है जैसे डाटा एंट्री जो की इस समय प्रचलन में है जिससे बोहोत सरे लोग पैसा कमा रहे है।
- अब जबकि आपने अपना स्किल चूस कर लिया है तो आपको अपने काम का रेट फिक्स करना है।
- आपको घंटे के हिसाब से रेट फिक्स करना है क्युकी ऐसी वेबसाइट पे ज्यादा से ज्यादा घंटे के हिसाब से ही काम होता है।
- याद रहे की जो भी रेट आप फिक्स करेंगे वो डॉलर में होगा ऐसा न की आप रेट कम रक्खे क्युकी आप जितना सोच रहे उससे ज्यादा पैसा विदेशो से हमे मिलता है।
- क्युकी उन लोगो के लिए ये एक छोटी सी रकम होती है इस लिए आप एक हिसाब से रेट को फिक्स करे।
- अब आपका प्रोफाइल कम्पलीट हुआ।
- अब जहा लिखा है फाइंड जॉब वह जाके अपने स्किल के हिसाब से काम को सेलेक्ट करना है जिसे आप करना कहते हो।
- अब आपको प्रपोजल भेजना होगा।
- आपने देखेंगे की राइट साइड में आपको सेंड प्रपोजल का ऑप्शन मिलेगा।
- अब आपको वह जाके अपने काम के बारे में लिखना होगा।
- और सेंड प्रोपासल पे क्लिक करना होगा।
- अब आपका प्रोपासल एक्सेप्ट होने की देर है और आप पिसा कमाना सुरु कर देंगे।
सावधानिया ---
- आपको उन्ही को प्रोप्सल भेजना है जीका पेमेंट वेरिफ़िएड हो।
- बोहोत सारे लोग ऐसी वेब्सीटेस पे फेक प्रोफाइल बना के लोगो को ठग लेते है।
- कभी भी किसी को सेक्युरिटी के नाम पे एक पैसा भी न दे।
- कोई भी किसी भी सेफ्टी की नाम पे कोई भी पिसा न दे।
- आपको सिर्फ पैसा लेना है देना नहीं है।
- क्लाइंट से हमेसा आधा पैसा काम से पहले ले उसके बिना काम न ले।


Comments
Post a Comment